Agriculture News : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं इन्हीं योजनाओं में किसानों को सरकार की तरफ से कृषि यंत्र और उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी यानी आर्थिक सहायता भी दी जा रही है , जिससे किसान सस्ते दामों में कृषि यंत्र और उपकरण को खरीद सकते हैं। कृषि उपकरण के उपयोग से किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ फसलों का अच्छा उत्पादन भी होता है। सरकार की तरफ से किसानों को तकनीकी रूप से सक्षम और मजबूत बनाने के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है आधुनिक कृषि यंत्रों को खरीदने सरकार की तरफ से कृषि यंत्रीकरण योजना चलाई जा रही है।
योजना के तहत किसानों को किसी भी प्रकार के कृषि यंत्र और उपकरण खरीदने पर उन्हें सब्सिडी के तौर पर अनुदान दिया जाता है , जिससे किसान आसानी से आधुनिक कृषि यंत्र को खरीद कर अपने कृषि कार्य को बेहतर और उत्पादन में वृद्धि कर सकते हैं। आईए जानते हैं किन किसानों को मिलेगा इसका लाभ और कैसे ?
राजकीय कृषि केंद्र सहायक अधिकारी ने दी जानकारी
कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों को किसी भी प्रकार के कृषि यंत्र की विभागीय पोर्टल पर बुकिंग खरीदारी कर सकते हैं , इसके बाद विभाग द्वारा किसानों को अलग-अलग प्रकार के किसी यंत्रों पर अलग-अलग अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। आप सभी को बता दे कि विभाग द्वारा 10000 रुपये से लेकर 100000 रुपये तक अनुदान वाले कृषि यंत्रों पर 2500 रुपये और 100000 रुपये से लेकर 500000 रुपये तक के कृषि यंत्रों पर 5000 रुपये जमानत राशि किसानों को कृषि यंत्र और उपकरण बुक करते समय जमा करनी होती है।
सरकार के Agri Darshan पोर्टल पर करना होगा आवेदन
नए कृषि यंत्र या उपकरण खरीदने पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसानों को अनुदान के लिए एग्री दर्शन पोर्टल https://agridarsan.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होता है इस पोर्टल पर पहले से किसानों को बुकिंग करनी होती है बुकिंग के दौरान कृषि यंत्र के मूल्य के आधार पर जमानत राशि भी ऑनलाइन जमा करनी होती है।
SMAM योजना के तहत इन यंत्रों पर 40% तक का अनुदान है,
- रोटावेटर
- पावर ऑपरेटेड चिप कटर
- कंबाइन हार्वेस्ट विद सुपर एसएमएस
- हेरो
- कल्टीवेटर
- रीपर
- किसान ड्रोन
फार्म मशीनरी बैंक और एफपीओ के लिए 80% तक का अनुदान दिया जा रहा है।
इन कृषि यंत्रों और उपकरणों पर 40% से 50% सब्सिडी दी जा रही है ,
- सुपर सीडर
- बेलिंग मशीन
- स्ट्रारेक
- सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कम बाईन्डर
- मेज सेलर
- बैच ड्रायर
- पॉपिंग मशीन
- मल्टी क्रोप थ्रेशर
- लेजर लैंड लेबर
- मिनी दाल मिल
- मिनी राइस मिल
- ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस
- स्ट्रारीपर
- पावर टिलर
- मल्टीक्रॉप प्लांटर
- ट्रैक्टर माउंटेन स्प्रेयर
- हाइटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग
- आलू खुदाई मशीन
- आलू बोने की मशीन
- शुगर केन रिटोन मैनेजर
- शुगरकेन सेटलिंग प्लांटर
- शुगर केन पॉवर बीडर
इन यंत्रों पर मूल्य का 40-50% अनुदान प्राप्त कर सकते हैं , कृषि यंत्रों और उपकरणों को खरीदने के लिए अनुदान हेतु सरकारी पोर्टल पर पहले से बुकिंग के लिए आवेदन करना होता है।
Leave a Reply