UP Govt Yatra Bhatta Yojana Update : उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा एक बहुत बड़ी अपडेट सामने लाई गई है। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा छात्र-छात्राओं के ड्राप आउट रेट को कम करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है,जिससे कि छात्र-छात्राएं शिक्षा की ओर प्रेरित हो सकें और निरंतर स्कूल आएं। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बुंदेलखंड एवं विंध्याचल क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए योजना शुरू की गई है इस योजना के अंतर्गत सरकार इन छात्रों को ₹6000 सालाना धनराशि प्रदान करेगी।
यूपी सरकार छात्र-छात्राओं को क्यों देगी 6000 रुपए का लाभ ?
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विंध्याचल एवं बुंदेलखंड क्षेत्र के ऐसे छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया है। जिनके घर की दूरी स्कूल से 5 किलोमीटर से अधिक हो उनको सरकार के द्वारा यात्रा भत्ता के तौर पर ₹6000 सालाना धनराशि प्रदान की जाएगी। जिससे कि वह आसानी से स्कूल एवं घर के मध्य आवागमन कर सकें। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो सकती है।
किन छात्र-छात्राओं को मिलेगी योजना धनराशि
उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस योजना के अंतर्गत बुंदेलखंड की 6 जिले एवं विंध्याचल का एक जिला चयनित है। जिसमें बुंदेलखंड के जालौन, झांसी, चित्रकूट, हमीरपुर, बांदा एवं महोबा तथा विंध्याचल का सोनभद्र जिला शामिल है। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस योजना के अंतर्गत उन स्कूलों के छात्र-छात्राओं को ही चयनित किया जाएगा, जिनको पीएम श्री योजना के अंतर्गत चयनि किया गया है। ऐसे लगभग 147 स्कूल हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की यात्रा भत्ता योजना का लाभ राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले 9मी से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं प्राप्त करने के लिए पात्र हैं।
यूपी यात्रा भत्ता योजना का लाभ कैसे मिलेगा?
यूपी यात्रा भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए सरकार के द्वारा तीन चरणों में सत्यापन निर्धारित किया गया है। जिसके आधार पर यह निश्चित होगा कि विद्यार्थी के घर से स्कूल की दूरी 5 किलोमीटर से अधिक है। इस सत्यापन की श्रेणी में ग्राम प्रधान द्वारा सत्यापन, स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापन एवं शहरी क्षेत्र से संबंधित वार्ड पार्षद द्वारा सत्यापन होना बहुत ही आवश्यक है। इन उपरोक्त सत्यापन के पश्चात छात्र-छात्राओं को यूपी सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली यात्रा भत्ता योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इस योजना के लाभ से दूर क्षेत्र में रहने वाले छात्र-छात्राएं शिक्षा की ओर प्रेरित होंगे और वह आसानी से स्कूल जाएंगे। साथ ही इस योजना से स्कूल छोड़ने की दर में भी कमी आएगी।
Leave a Reply