UP Board Exam 2026 Update : उत्तर प्रदेश बोर्ड से संबंधित छात्र-छात्राओं के लिए एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल यूपी बोर्ड से संबंधित परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाने वाली है। जिससे संबंधित यूपी बोर्ड के द्वारा शेड्यूल जारी कर दिया गया है, इसीलिए यह सूचना दसवीं एवं बारहवीं से संबंधित छात्र-छात्राओं के लिए बहुत ही आवश्यक है। इसी के साथ संस्थागत संस्थान एवं विद्यालयों के लिए भी सूचना बहुत जरूरी है।
यूपी बोर्ड परीक्षा फार्म भरने से संबंधित शेड्यूल जारी
उत्तर प्रदेश बोर्ड के द्वारा बोर्ड परीक्षा 2026 से संबंधित परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया जुलाई के आखिरी सप्ताह से ही शुरू की जाने वाली है। इससे संबंधित संपूर्ण शेड्यूल यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, इसीलिए इस सूचना से अवगत होना 10वीं एवं 12वीं के छात्र- छात्राओं के लिए बहुत ही आवश्यक है। इसीलिए सभी कॉलेज एवं अभ्यार्थी यूपी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से शेड्यूल को देख सकते हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा फार्म 2026 से संबंधित शेड्यूल तिथि
दरअसल यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार परीक्षा फॉर्म करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। इसी के साथ ऑनलाइन चालान जमा करने की तिथि 10 अगस्त 2025 है। इसके अलावा कालेज एवं संस्थान के द्वारा संपूर्ण छात्र-छात्राओं की लिस्ट को यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 16 अगस्त 2025 तक अपलोड करना है। इसी के साथ परीक्षा फॉर्म को देरी से अपलोड किया गया तो उसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा और इसकी अंतिम तिथि 20 अगस्त 2025 है। इसी के साथ संशोधन से संबंधित डैश बोर्ड को यूपी बोर्ड के द्वारा 1 सितंबर 2025 को खोला जाएगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा फार्म 2026 कैसे भरें?
दरअसल यूपी बोर्ड से संबंधित दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा फॉर्म को अभ्यार्थियों से संबंधित कॉलेज/ संस्थाओं के द्वारा भरा जाएगा। इसके लिए कॉलेज एवं संस्थान अभ्यार्थियों से दस्तावेज एकत्रित करेंगे, जिसके आधार पर परीक्षा फार्म संबंधित आवेदन किया जाएगा। हालांकि इस दौरान छात्र-छात्राओं से परीक्षा फार्म से संबंधित शुल्क वसूला जाएगा। जिसके आधार पर कॉलेज परीक्षा फॉर्म के लिए अप्लाई करेंगे।
Leave a Reply