PM Awas Kist Transfer : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 18 जुलाई 2025 को मोतिहारी में जनसभा का संबोधन किया गया। जिस दौरान मोदी जी के द्वारा लगभग 40,000 लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में पीएम आवास योजना से संबंधित पहली किस्त ट्रांसफर की गई है, जो की सभी लाभार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इसके माध्यम से लाभार्थियों के पक्के आवास का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसी के साथ सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना के माध्यम से अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ देने का संबोधन किया गया है।
40 हजार लाभार्थियों के खातों में आई पीएम आवास किस्त
प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को योजना का लाभ देते हुए पहली किस्त ट्रांसफर कर दी गई है। इसके माध्यम से सरकार ने लगभग 160 करोड रुपए ट्रांसफर किए हैं, इसी के साथ आपको बता दें कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को लगभग 1,20,000 रुपए धनराशि प्रदान की जाती है। जो की तीन किस्तों के माध्यम से लाभार्थी उम्मीदवार को प्राप्त होती है। इसीलिए पहली किस्त प्राप्त होने के पश्चात लाभार्थियों को आने वाले समय में अन्य दो किस्तों का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
पीएम आवास योजना की पहली किस्त में कितना रुपए ट्रांसफर हुआ
दरअसल पीएम आवास योजना के अंतर्गत पहली किस्त में सरकार के द्वारा लाभार्थी के खाते में 40,000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। इसके पश्चात आवास निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाता है। इसी के आधार पर लाभार्थी को अन्य दो किस्तों का लाभ मिलता है। इसीलिए सरकार के मुताबिक 40000 लाभार्थियों के खाते में 40-40 हजार रुपए ट्रांसफर करते हुए 160 करोड रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।
लाभार्थी कैसे पीएम आवास योजना का स्टेटस देखें?
जो भी लाभार्थी पीएम आवास योजना के अंतर्गत आई धनराशि का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, वह सर्वप्रथम पीएम आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके पश्चात योजना से संबंधित स्टेटस के विकल्प का चयन करें, इसमें लाभार्थी को अपना पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सबमिट करना है। जिससे कि पीएम आवास योजना का स्टेटस खुल जाएगा।
Leave a Reply