Ambedkar Scholarship Yojana : केंद्र भारत सरकार के द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए बहुत ही लाभकारी स्कॉलरशिप योजना चलाई जा रही हैं, जिससे कि छात्र-छात्राएं स्कॉलरशिप का प्राप्त कर सकें। इसी प्रकार की योजना राज्य सरकार के द्वारा दसवीं पास छात्र-छात्राओं के लिए अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से सरकार मेधावी छात्र-छात्राओं को दसवीं के आगे की शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कॉलरशिप का लाभ प्रदान कर रही है। जिसके माध्यम से 11वीं से लेकर स्नाकोत्तर तक सरकार छात्रों को ₹8000 से लेकर ₹12000 प्रति वर्ष स्कॉलरशिप दे रही है।
10वीं पास को मिलेगी 12,000 रुपए की स्काॅलरशिप
हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा 10वीं पास होने वाले मेधावी छात्रों के लिए अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार छात्रों को अच्छी और उचित शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान का लाभ दे रही है। इसके लिए सरकार के द्वारा 11वीं के छात्र- छात्राओं को 8,000 रुपए प्रतिवर्ष दिए जाते हैं। आर्ट एवं वाणिज्य जैसे विषयों से स्नातक करने वाले छात्रों को ₹9000, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग से संबंधित छात्रों को ₹10,000 एवं मेडिकल साइंस से स्नातकोत्तर जैसी डिग्री करने वाले छात्रों को ₹12,000 प्रति वर्ष की स्कॉलरशिप प्राप्त होती है।
अंबेडकर स्कालरशिप योजना से मिल रहा लाभ
इस योजना के माध्यम से राज्य के बहुत से छात्र-छात्राएं लाभ प्राप्त कर चुके हैं। जिनको अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना के तहत सीधे स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त हुआ है, इसीलिए यह योजना बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो रही है। इस योजना के लाभ से गरीब परिवार से आने वाले छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं और सरकार के द्वारा उनको आर्थिक सहायता दी जा रही है।
अंबेडकर स्कालरशिप योजना के लिए कैसे अप्लाई करें?
हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यार्थी को सर्वप्रथम हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना से संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट के अंतर्गत सर्वप्रथम अभ्यार्थी को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन के पश्चात ही स्कॉलरशिप योजना फॉर्म के लिए लॉगिन कर सकते हैं। इस संपूर्ण प्रक्रिया के पश्चात उम्मीदवार को आवेदन फार्म दर्ज करके सबमिट करना होगा, आवेदन के अंतर्गत अभ्यार्थी को शैक्षणिक प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। जिसके आधार पर ही अभ्यार्थी को स्कॉलरशिप योजना का लाभ मिलना शुरू होगा। इसीलिए शिक्षा संबंधी दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक दर्ज करें, किसी भी प्रकार की त्रुटि से आवेदन फार्म को रद्द किया जा सकता।
Leave a Reply