BEd Admission Good News: जितने भी छात्र भविष्य में बीएड कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। खबर आ रही है उत्तराखंड राज्य से की अब इस राज्य में बीएड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को किसी भी प्रकार का इंटरेस्ट या प्रवेश परीक्षा देने की जरूरत नहीं है। अब बीएड कोर्स के लिए कॉलेज में छात्रों का एडमिशन सीधे मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। आईए जानते हैं इस बदलाव के बारे में विस्तारपूर्वक की ऐसा निर्णय क्यों लिया गया और इससे छात्रों के ऊपर क्या असर होगा।
आज से पहले अगर किसी छात्र को बीएड कोर्स करने के लिए किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना होता तो उन्हें पहले एक प्रवेश परीक्षा यानी कि एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता था, उसके बाद एडमिशन मिलता था। लेकिन अब से प्रवेश परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है छात्रों का एडमिशन अब केवल मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
क्यों हुए ये बदलाव
आप में से काफी लोग यही सोच रहे होंगे कि आखिर शिक्षा विभाग ने ऐसा निर्णय क्यों लिया तो आपको बता दें मीडिया रिपोर्ट से हमें या पता चला कि अब छात्रों को B.Ed कोर्स में कोई खास दिलचस्पी नहीं लग रही है क्योंकि इस साल बहुत ही कम संख्या में छात्रों ने B.Ed कोर्स के लिए एडमिशन लिया। पिछले साल का डाटा भी लगभग 50% से अधिक सीटें खाली रह गई थी। इसी कारण को देखते हुए शिक्षा विभाग उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया कि अब से B.Ed कोर्स के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा नहीं केवल मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।
अब किन कॉलेजों में यह नियम लागू हुआ है यह भी जान लीजिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजकीय कॉलेज, सहायता प्राप्त (Aided) कॉलेज, प्राइवेट (Self-financed) कॉलेज। इन सभी कॉलेजों में छात्रों का अब केवल मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन मिलेगा, प्रवेश परीक्षा देने की टेंशन खत्म।
इसके लिए आवेदन कैसे करें
अब जानते हैं कि इस B.Ed कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है। जितने भी तमाम इच्छुक छात्र और छात्राएं उत्तराखंड से बीएड कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं उनको सबसे पहले उत्तराखंड सरकार के “समर्थ पोर्टल” पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करना है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद वहीं पर आपको अपना मनपसंद कॉलेज सेलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद छात्रों का मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा। मेरिट के अनुसार छात्रों को उनके मनपसंद और रंक के अनुसार कॉलेज अलॉट किया जाएगा।
ख़बर यह भी आ रही है कि श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय इस पूरे एडमिशन प्रक्रिया को संचालित करेगा। आपको बता दें कि बहुत ही जल्द इस नए नियम के बारे में विश्वविद्यालय आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी करने वाला है।
छात्रों को मिलेगा बम्पर फायदा
इस फैसले से छात्र काफी खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि पहले एडमिशन लेने के लिए छात्रों को परीक्षा की तैयारी करना पड़ता था। लेकिन अब परीक्षा की टेंशन खत्म, पैसे और समय छात्रों के दोनों बचे। छात्रों का जल्दी और सरल तरीके से एडमिशन प्रक्रिया पूरा होगा।
Leave a Reply