Girls Sainik School Open News : राजस्थान सरकार के द्वारा लड़कियों के लिए पहला सैनिक स्कूल खोला जा रहा है, जो की बीकानेर के अंतर्गत खुलने वाला है। हांलांकि रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान सरकार के द्वारा लड़कियों के लिए कुल 9 सैनिक स्कूल खोलने का प्लान पास किया गया है। बीकानेर में खुलने वाला यह पहला सैनिक स्कूल है, जिसके अंतर्गत लड़कियां शिक्षा ग्रहण करेंगी। इस स्कूल के अंतर्गत लड़कियों को एंट्रेंस एग्जाम पास करके प्रवेश दिया जाएगा, जिसके माध्यम से लड़कियां सैनिक स्कूल से पढ़ाई कर सकेंगी।
लड़कियों के लिए खुलेगा पहला सैनिक स्कूल
दरअसल राजस्थान सरकार के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 108 करोड रुपए की लागत लगाकर बीकानेर के अंतर्गत सैनिक स्कूल खुल गया है। इस स्कूल के अंतर्गत एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, हालांकि इस स्कूल के अंतर्गत पहला मैच 2026 से शुरू किया जाएगा। इसलिए लड़कियों को अभी सैनिक स्कूल में पढ़ने के लिए एक साल इंतजार करने की आवश्यकता है। परंतु अगले साल से इस स्कूल का संचालन राजस्थान राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा किया जाने लगेगा।
प्रत्येक क्लास में 80 छात्राओं को मिलेगा प्रवेश
लड़कियों के लिए खुलने वाले इस सैनिक स्कूल के अंतर्गत प्रत्येक क्लास में लगभग 80 लड़कियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसी के साथ इस स्कूल के अंतर्गत लड़कियों के लिए हॉस्टल की भी सुविधा दी गई है, जिससे की लड़कियां हॉस्टल में रहकर सैनिक स्कूल में पढ़ाई करेंगी। जोकि सैनिक स्कूल में दी जाने वाली सबसे अच्छी सुविधा है।
प्रवेश परीक्षा से मिलेगा एडमिशन
सैनिक स्कूल के अंतर्गत एडमिशन पाने के लिए बालिकाओं को प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा। दरअसल इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन कक्षा 6 एवं कक्षा 9वीं में किया जाएगा, इन दो कक्षाओं के अंतर्गत ही प्रवेश परीक्षा देकर बालिकाएं बीकानेर सैनिक स्कूल में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगी। इस स्कूल के खुलने से बच्चों के साथ-साथ मां-बाप का सपना भी पूरा हो सकेगा, जिससे कि वह अपनी बालिकाओं को सैनिक स्कूल में पढ़ा सकेंगे।