CTET July Notification 2025 : सीबीएसई बोर्ड के द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता भर्ती से संबंधित परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिससे संबंधित सीटेट जुलाई 2025 का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने वाला है। दरअसल सीबीएसई बोर्ड के द्वारा प्रत्येक वर्ष सीटेट की परीक्षा दो बार देश भर में आयोजित की जाती है, जिसके माध्यम से अभ्यार्थी नवोदय, केंद्रीय विद्यालय एवं अन्य शिक्षक भर्ती के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती केंद्र सरकार से संबंधित है, इसके अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा होती है।
सीटेट जुलाई 2025 का नोटिफिकेशन कब जारी होगा?
सीबीएसई बोर्ड के द्वारा जल्द ही सीटेट 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया जाने वाला है, जिसके पश्चात इच्छुक उम्मीदवार सीटेट के अंतर्गत शिक्षक पात्रता भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस नोटिफिकेशन को सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, इस लिए उम्मीदवार सीबीएसई की वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहें। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई के द्वारा सीटेट जुलाई 2025 का नोटिफिकेशन जुलाई के अंतिम सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा।
सीटेट जुलाई 2025 हेतु क्या पात्रता चाहिए?
सीटेट के अंतर्गत केंद्रीय शिक्षक भर्ती पात्रता हेतु दो पेपर कराए जाते हैं, इसमें से एक पेपर कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के लिए एवं दूसरा पेपर कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक के लिए होता है। इसीलिए उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता के आधार पर सीटेट में आवेदन कर सकते हैं।
कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए : सीटेट से संबंधित पहले पेपर में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने 12वीं की परीक्षा कम से कम 55% अंको से पास की होनी चाहिए। इसी के साथ उम्मीदवार ने बी.एल.एड का कोर्स किया होना चाहिए।
कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए : सीटेट के दूसरे पेपर के लिए उम्मीदवार ने स्नातक के साथ-साथ b.ed का कोर्स किया होना चाहिए। इसी के साथ बीएलएड का कोर्स करने वाले भी इसके अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
सीटेट से संबंधित विस्तार से पात्रता जाने के लिए उम्मीदवार सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सीटेट जुलाई 2025 संबंधित आनलाइन आवेदन शुल्क कितना है?
सीटेट जुलाई 2025 से संबंधित जनरल /ईडब्ल्यूएस /ओबीसी कैंडिडेट के लिए प्रथम पेपर हेतु आवेदन शुल्क 1,000 रुपए एवं दोनों पेपर के लिए यह शुल्क ₹1200 है। इसी के साथ एससी/एसटी एवं अन्य वर्गों के लिए एक पेपर का शुल्क 500 एवं दोनों पेपर का शुल्क ₹600 है।
सीटेट जुलाई 2025 की नोटिफिकेशन कैसे डाउनलोड करें?
केंद्रीय शिक्षक पात्रता पेपर से संबंधित नोटिफिकेशन सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इस नोटिफिकेशन को उम्मीदवार सीबीएसई बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमें इस पेपर भर्ती से संबंधित समस्त जानकारी प्रस्तुत की गई है।
Leave a Reply