Free Coaching: अब से सरकारी छात्रों को मिलने वाली है फ्री में NDA, JEE और अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की कोचिंग। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा सरकार ने सरकारी छात्रों के लिए एक नई पहल की घोषणा की है। इस घोषणा के तहत जितने भी तमाम सरकारी स्कूलों के टॉपर छात्र हैं उनको JEE और एनडीए की बिल्कुल मुफ्त में कोचिंग दी जाएगी। सरकार का कहना है कि सरकारी स्कूल के छात्र जो प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सक्षम होते हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वह प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी नहीं कर पाते इसलिए उन्होंने इस पहल की शुरुआत की है।
रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा राज्य के शिक्षा मंत्री महिपाल डंडा ने ऐलान किया है कि जितने भी सरकारी स्कूल के छात्र हैं जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं वह अपने-अपने स्कूल में ही बिल्कुल फ्री / मुफ्त में कोचिंग कर सकते हैं। इन बच्चों को पढ़ने के लिए सरकार ने अनुभवी शिक्षकों का भी चयन किया है।
स्कूल के बाद टीचर्स आएंगे और छात्रों को पढ़ाएंगे। इस पहल को लाने का सरकार का उद्देश्य सरकारी स्कूल के छात्रों को समान अवसर प्रदान करना है और योग्य छात्रों को राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सक्षम बनाना है। आईए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में विस्तार पूर्वक।
राज्य के मेधावी छात्रों को मिलेगा अवसर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चला है कि हरियाणा राज्य के शिक्षा मंत्री ने इस पहल के कुछ महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रोग्राम को विशेष रूप से मेधावी छात्रों के लिए ही डिजाइन किया गया है। मेधावी छात्र का मतलब होता है वह छात्र जो प्रतिभाशाली और बुद्धिमान छात्र है। आपको बता दें कि हरियाणा राज्य के शिक्षा विभाग अभी इस प्रोजेक्ट के ऊपर पूरी तरह से कम कर रहा है। अगर यह प्रोग्राम सफल हुआ तो बहुत ही जल्द पूरे राज्य में प्रोग्राम को लागू कर दिया जाएगा। लागू होने के बाद सरकारी स्कूल के तमाम छात्र जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं वह अपने स्कूल में ही बिल्कुल फ्री में कोचिंग पा सकते हैं।
Leave a Reply