Government Berojgari Bhatta Yojana : बिहार राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं के लिए बेरोजगारी स्वयं सहायता भत्ता योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकार बिहार के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को योजना का लाभ प्रदान कर रही है। दरअसल इस योजना को सरकार के द्वारा बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए शुरू किया गया है, जिससे कि बेरोजगार युवाओं को शिक्षित होने के पश्चात भी आर्थिक कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। इसलिए बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई यह योजना बिहार राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो रही है।
बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपए मिलेंगे
दरअसल बिहार राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई बेरोजगार स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत सरकार शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 2 साल तक प्रतिमाह ₹1000 की धनराशि सहायता प्रदान करेगी। जिसके मुताबिक प्रत्येक बेरोजगार लाभार्थी युवा को सरकार की ओर से 24,000 रुपए का लाभ प्राप्त होगा। जिससे कि वह किसी भी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं या साथ ही अपनी उच्च शिक्षा को भी प्राप्त कर सकते हैं।
बेरोजगार भत्ता के लिए कौन पात्र है?
इस योजना का लाभ बिहार सरकार के द्वारा बिहार के निवासियों को प्रदान किया जाएगा, जो की कम से कम 12वीं पास होने चाहिए इसी के साथ युवा किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी से संबंधित नहीं होना चाहिए। तभी उसे बिहार बेरोजगार स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। क्योंकि इस योजना का लाभ बिहार के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को मिलेगा।
बेरोजगार भत्ता हेतु युवा की आयुसीमा
इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए बिहार के बेरोजगार शिक्षित युवाओं की आयु सीमा 20 से 25 साल होनी चाहिए। इस समय-सीमा के अंतर्गत ही युवाओं को 2 वर्ष के लिए योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
बिहार बेरोजगार भत्ता के लिए आवेदन कैसे करें?
बिहार बेरोजगार भत्ता योजना प्राप्त करने के लिए बेरोजगार शिक्षित युवाओं को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर आवेदन संबंधित विकल्प दिया होगा, जिस पर क्लिक कर देना है। इसके पश्चात सर्वप्रथम अभ्यार्थी को रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान मांगी गई समस्त जानकारी दर्ज कर दें एवं आवश्यकता दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा। इसके पश्चात आवेदन फार्म को भी ध्यानपूर्वक भर दें, जिससे बिहार बेरोजगार स्वयं सहायता योजना के अंतर्गत आवेदन हो जाएगा।
Leave a Reply