Lado Protsahan Yojana : लड़कियों के जन्म पर राजस्थान सरकार के द्वारा लड़कियों को जन्म से लेकर विवाह तक 1.50 लाख रुपए की सहायता धनराशि प्रदान की जाएगी। पहले यह सहायता धनराशि लगभग 1 लाख रुपए थी, लेकिन सरकार के द्वारा इसको बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार रुपए कर दिया गया है। इसके द्वारा लड़कियों को समाज में सम्मान मिलेगा एवं लड़कियों का जन्म से लेकर विवाह तक शिक्षा कार्यभार सरकार के द्वारा पूर्ण रूप से संभाला जाएगा।
लाडो प्रोत्साहन योजना लड़कियों के लिए वरदान
राजस्थान सरकार के द्वारा लड़कियों को समाज में प्रतिष्ठित स्थान देने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। इस योजना के द्वारा सरकार लड़कियों को जन्म से लेकर विवाह तक 1.50 लाख रुपए की सहायता प्रदान करेगी। इससे लड़कियों के साथ-साथ उनके परिवार को भी आर्थिक सहायता प्राप्त होगी एवं लड़कियों के विवाह तथा शिक्षा का खर्च नहीं उठाना है।
सात चरणों में मिलेगी सहायता धनराशि
इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली 1.50 लाख रुपए की धनराशि लाभार्थी लड़कियों को साथ चरणों के अंतर्गत मिलेगी। पहले चरण की किस्त जन्म के दौरान, दूसरे चरण की किस्त पूर्ण टीकाकरण के पश्चात, तीसरे चरण की किस्त पहली कक्षा में प्रवेश पर, चौथे चरण की किस्त छठवीं कक्षा में प्रवेश पर, पांचवे चरण की किस्त दसवीं के प्रवेश पर, छठी चरण कि किस्त स्नातक की शिक्षा प्रवेश पर एवं अंतिम चरण की किस्त स्नातक पूर्ण होने पर विवाह के लिए 1 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। जिसके अनुसार शिक्षा के लिए सरकार के द्वारा 50 हजार रुपए दिए जा रहे हैं।
लाडो प्रोत्साहन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
लाडो प्रोत्साहन योजना हेतु नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
- आधार कार्ड
- अभिभावक का बैंक अकाउंट
- जन्म प्रमाण पत्र
- जन आधार कार्ड
लाडो प्रोत्साहन योजना हेतु कैसे अप्लाई करें?
यदि लड़की का जन्म किसी भी सरकारी अस्पताल में होता है, तो वहां लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए अस्पताल के द्वारा ही अप्लाई कर दिया जाता है। लेकिन यदि किसी अन्य अस्पताल या फिर घर पर बच्चों का जन्म हुआ हो तो वह अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर सहायिका से इससे संबंध में जानकारी लें और आंगनबाड़ी के द्वारा ही लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए अप्लाई कर दिया जाएगा।
Leave a Reply