Maiya Samman Yojana : राज्य की गरीब महिलाओं को आर्थिक लाभ देने के लिए झारखंड सरकार के द्वारा केंद्र सरकार के नेतृत्व में मईया सम्मान योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकार महिलाओं को ₹2500 महीना आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यह धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है। इसीलिए इस योजना का लाभ सीधे लाभार्थी महिला को प्राप्त हो रहा है।
मईया सम्मान योजना महिलाओं के लिए वरदान
समाज में महिलाओं की स्थिति को सुधारने के लिए महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना बहुत ही आवश्यक है। इसीलिए झारखंड सरकार के द्वारा मईया सम्मान योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकार महिलाओं को प्रतिमाह ₹2500 की आर्थिक सहायता दे रही है, जिससे कि महिलाओं को आर्थिक तौर पर किसी भी प्रकार की समस्या ना हो सके। इससे महिलाओं को समाज में सम्मान मिल रहा है और वह आत्मनिर्भर बनने के पथ पर चल रही हैं।
मईया सम्मान योजना के फायदे
इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष की महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। हालांकि इस योजना के लिए निम्न एवं मध्यम वर्गीय महिलाओं को चुना गया है, जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है। इसी के साथ जिन महिलाओं के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी कर रहा है, उनको इस योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है।
मईया सम्मान योजना के लिए कैसे अप्लाई करें?
मईया सम्मान योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत ही सरल है। दरअसल इस योजना के अंतर्गत आवेदन आंगनवाड़ी के अंतर्गत कार्यरत सहायिका के माध्यम से किया जा रहा है। इसीलिए महिला सदस्य अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी सहायिका से मिलें और योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करें। इसी के साथ सहायिका के द्वारा महिला उम्मीदवार का महिला सम्मान योजना से संबंधित आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर दिया जाएगा।
Leave a Reply