Palanhar Scheme : राजस्थान सरकार के द्वारा अनाथ बच्चों के लिए पालनहार योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार अनाथ बच्चों को स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधित लाभ प्रदान करने के लिए आर्थिक सहायता दे रही है। इसी के साथ इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा बच्चों को अनाथालय के अलावा बच्चों के रिश्तेदार एवं निकटतम परिचित लोगों को भी बच्चों के पालन पोषण का अवसर प्रदान कर रही है, जिससे कि वह अपने घरों पर बच्चों को रख सकें।
पालनहार योजना अनाथ बच्चों के लिए वरदान
राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही पालनहार योजना का लाभ बच्चों को दिया जा रहा है। जिनको सरकार पालन पोषण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। इन बच्चों को उनके रिश्तेदार एवं परिचित लोग अपने घरों पर रख सकते हैं, इस दौरान सरकार के द्वारा बच्चों के पालन पोषण हेतु धनराशि दी जाएगी। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस योजना के द्वारा बच्चे अनाथ होकर भी समाज में रहकर बड़े होंगे। जिससे कि उन्हें सामाजिक अभाव का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अनाथ बच्चों के पालन पोषण हेतु मिलेगी 2500 रुपए धनराशि
इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा जन्म से 6 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को ₹1500 महीने दिए जाएंगे। यह धनराशि बच्चों का पालन पोषण करने वाले रिश्तेदार या परिचित के अकाउंट में जाएगी। इसी के साथ 6 वर्ष से लेकर 18 वर्ष की आयु तक बच्चों के लिए सरकार के द्वारा ₹2500 महीना दिया जाएगा, जिससे कि वह अपनी शिक्षा को आसानी से पूर्ण कर सकें और स्वास्थ्य को भी भली-भांति ठीक रखें। इसी के साथ सरकार के द्वारा वर्ष में एक बार ₹2000 अलग से दिए जाएंगे, जो कि शिक्षा संबंधित सामग्री खरीदने के लिए आवश्यक है।
पालनहार योजना का लाभ कैसे मिलेगा?
राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली पालनहार योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र सहायक है। जिसके माध्यम से ही इस योजना के अंतर्गत अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा पालनहार योजना के लिए जन सेवा केंद्र पर जाकर भी अप्लाई किया जा सकता है, इसकी ऑफिशल वेबसाइट सरकार के द्वारा लांच की गई है, जिसके द्वारा आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
Leave a Reply