PM Awas Yojana 2.0 : भारतीय केंद्र सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना से संबंधित दूसरे चरण की शुरुआत कर दी गई है, जिसके अंतर्गत शहर में निवास कर रहे गरीब परिवारों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे कि वह पीएम आवास योजना के माध्यम से स्वयं के घर का निर्माण कर सकें। इस योजना के अंतर्गत सरकार गरीब परिवारों को पक्के आवास का लाभ प्रदान कर रही है। इसीलिए यह योजना सभी निम्न एवं मध्यम वर्गीय लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी है।
1 करोड़ गरीब परिवारों को मिलेगा लाभ
भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित तेजी से काम किया जा रहा है। दरअसल इस योजना के द्वारा सरकार वर्ष 2024 से लेकर 2029 तक 1 करोड़ परिवारों को पक्के आवास का लाभ प्रदान करेगी। इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयत्नशील है और इस योजना के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है कि जरूरतमंद परिवारों को ही योजना का लाभ दिया जाए।
पीएम आवास योजना 2.0 का लाभ किसे मिलेगा?
पीएम आवास योजना से संबंधित दूसरे चरण के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शहरीय परिवारों के लिए शुरू की गई है, जो कि किराए/कच्चे मकानों में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। परंतु इस योजना के लाभ से ऐसे सभी परिवार स्वयं के पक्के आवास में रहने लगेंगे। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के दूसरे चरण में उन सभी परिवारों को मौका दिया जाएगा, जिनको पहले चरण में लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।
सरकार आवास निर्माण के लिए कितनी धनराशि देगी?
इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा लाभार्थी परिवारों के बैंक अकाउंट में आवास निर्माण के लिए 2.50 लाख रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे, जो कि सीधे परिवार के मुखिया के बैंक अकाउंट में आएंगे। इसीलिए इस अमाउंट के माध्यम से लाभार्थी पीएम आवास योजना से संबंधित पक्के आवास का निर्माण कार्य शुरू कर सकते हैं।
पीएम आवास योजना 2.0 हेतु दस्तावेज
पीएम आवास योजना के दूसरे चरण में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होगी –
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- फोटो
- राशन कार्ड
पीएम आवास योजना 2.0 में कैसे आवेदन करें?
पीएम आवास योजना से संबंधित दूसरे चरण में नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं –
- पीएम आवास योजना के दूसरे चरण में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट पर पीएम आवास योजना 2.0 से संबंधित विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक कर देना है।
- जिससे कि पीएम आवास योजना से संबंधित आवेदन फार्म खुल जाएगा।
- इस आवेदन फार्म में उम्मीदवार को पूंछी गई आवश्यक जानकारी सही से दर्ज करनी है एवं आवश्यक दस्तावेजों को भी ऑनलाइन अपलोड करना है।
- इस पूरी प्रक्रिया के पश्चात आवेदन फार्म को सबमिट कर दें।
Leave a Reply