PM Fasal Bima Yojana : केंद्र सरकार के द्वारा किसानों की फसल नुक़सान होने पर पीएम फसल बीमा योजना का लाभ देने के लिए योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के द्वारा सरकार किसानों के लिए फसल संबंधित बीमा पालिसी चलाती है, जिससे कि यदि किसानों की फसल किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा के कारण नष्ट हो जाती है तो केन्द्र सरकार के द्वारा फसल का मुआवजा मुहैया कराया जाता है। इसीलिए केंद्र सरकार की पीएम फसल बीमा योजना किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी है। इस योजना के लाभ से किसानों को फसल संबंधित किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती है, बल्कि किसान प्राकृतिक आपदाओं से भी फसल का लाभ प्राप्त कर लेते हैं।
पीएम फसल बीमा योजना का लाभ क्या है ?
दरअसल देश भर प्रत्येक वर्ष बहुत से किसानों की प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल खराब हो जाती है। जिसके कारण किसानों को बहुत बड़ी गंभीर समस्याओं से गुजरना पड़ता है, जिसके कारण कभी-कभी किसान आत्महत्या भी कर लेते हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए सरकार बाढ़, सूखा, आंधी तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान होने वाली फसलों का मुआवजा प्रदान करती है। जिससे कि किसानों को कठिन समय में किसी भी प्रकार का अनुचित कदम ना उठाना पड़े, इसके लिए सरकार किसानों को पीएम फसल बीमा योजना से अवगत कराती है जिससे किसान इस योजना के माध्यम से अपनी फसल का बीमा कराके लाभ प्राप्त कर सकें।
फसल बीमा योजना संबंधित लाभ कैसे मिलेगा?
जिन किसानों ने फसल बीमा योजना के माध्यम से अपनी फसल का बीमा कराया है। उन किसानों की बाढ़, आंधी, तूफान, सूखा या बिजली संबंधित किसी भी प्राकृतिक आपदा से फसल नुकसान हो जाती है तो उन किसानों को फसल नुकसान होने के पश्चात 24 से 72 घंटे के अंतर्गत सरकार को अवगत करा देना है कि उनकी फसल प्राकृतिक आपदा के कारण नष्ट हुई है। इसके पश्चात सरकार के कृषि विभाग से संबंधित बीमा योजना अधिकारी फसल की पुष्टि करेंगे, जिसके आधार पर नुकसान हुई फसल की मुआवजा राशि किसान को प्रदान कराई जाएगी।
फसल बीमा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को अपनी फसल का बीमा करना होगा, जिसके लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- खतौनी
- फसल ब्यौरा एवं फोटो
- किसान की फोटो
फसल बीमा योजना के लिए कैसे अप्लाई करें?
भारत सरकार के द्वारा संचालित फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से अप्लाई करना होगा –
- किसानों को फसल बीमा योजना के लिए सर्वप्रथम फसल बीमा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर ही बीमा पॉलिसी से संबंधित आवेदन का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक कर देना है।
- जिससे की फसल बीमा से संबंधित फार्म खुल जाएगा, इसमें किसान उम्मीदवार को फसल से संबंधित मांगी गई समस्त जानकारी दर्ज करनी है।
- इसी के साथ आवश्यक दस्तावेजों को भी ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
- इसके पश्चात फसल बीमा से संबंधित शुल्क जमा करके बीमा पॉलिसी को खरीद लें।
Leave a Reply