Retirement Age Extanded : लंबे समय से रिटायरमेंट आगे बढ़ाने को लेकर मांग को यूपी सरकार की तरफ से अब पूरा कर दिया गया है , उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में रिटायरमेंट एज बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव पर मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही साथ इस कैबिनेट बैठक में 30 अहम प्रस्ताव पर मंजूरी मिली है और अलग-अलग विभागों के प्रस्ताव को हरी झंडी मिली है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के भाषा विभाग के अंतर्गत कार्यरत भाषा संस्थान में कार्य कर रहे कर्मचारियों की रिटायरमेंट एज को बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव पर मंजूरी मिल गई है , इन कर्मचारियों के रिटायरमेंट एज में 2 साल की बढ़ोतरी की गई है। कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 58 साल से बढ़ाकर 60 वर्ष करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इन कर्मचारियों की बढ़ी 2 साल रिटायरमेंट की आयु , ताजी अपडेट
उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की तरफ से आयोजित बैठक में गुरुवार को भाषा विभाग के अंतर्गत कार्यरत भाषा संस्थान के कर्मचारियों की रिटायरमेंट अन्य सेवानिवृत्ति की उम्र को 2 साल बढ़ा दिया गया है अब एक कर्मचारी 60 साल की उम्र में रिटायर होंगे हालांकि इससे पहले रिटायरमेंट की आगे 58 साल थी। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि ” यूपी भाषा विभाग के अंतर्गत कार्यरत भाषा संस्थान एक स्वायत्त संस्थान है और इसके कर्मचारी लगातार अपनी रिटायरमेंट एज को बढ़ाने को लेकर मांग कर रहे थे। “
Leave a Reply