Rojgar Mela July 2025 : बिहार के अंतर्गत युवा कांग्रेस के द्वारा पटना गांधी मैदान के ज्ञान भवन के अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है। जिसके अंतर्गत हजारों युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इसकी पुष्टि युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से की है। इस रोजगार मेले के अंतर्गत लगभग 120 बड़ी कंपनियां आने वाली है, जो कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्रदान करेगी। इसीलिए बिहार के युवाओं के पास यह एक सुनहरा अवसर है, जिससे कि वह रोजगार लेकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
रोजगार मेले में लगभग 6,000 युवाओं को मिलेगा रोजगार
बिहार के पटना गांधी मैदान के ज्ञान भवन में बंपर तरीके से रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है। जो की 19 जुलाई 2025 को किया जाएगा। इसीलिए यह दिन बिहार के युवाओं के लिए बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि इस दिन बिहार के लगभग 5 से 6 हजार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। इस रोजगार मेले के अंतर्गत बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल होंगी, जो की सीधे भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से युवाओं को नौकरी प्रदान करेंगी।
रोजगार मेले में 120 कंपनियां शामिल होंगी?
बिहार युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिव के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस रोजगार मेले के अंतर्गत लगभग 19 जुलाई 2025 को 120 कंपनियां शामिल होने वाली हैं। जो की फार्मा, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, सिक्योरिटी, ई-कॉमर्स जैसे अलग-अलग सेक्टर से होने वाली हैं। इसीलिए इस रोजगार मेले के अंतर्गत प्रत्येक प्रकाश के युवाओं को नौकरी मिलेगी, जो कि उनके कौशल पर आधारित होगी।
8,000 से 35,000 रुपए तक का वेतन
19 जुलाई को आयोजित होने वाले रोजगार मेले के अंतर्गत युवाओं को रोजगार के साथ-साथ अच्छा वेतन भी दिया जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार इस मेले के अंतर्गत शामिल होने वाली कंपनियां युवाओं को लगभग 8000 से लेकर ₹35000 तक का वेतन प्रतिमाह प्रदान करेंगी। जिससे बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाना बहुत ही अहम हो जाता है।
Leave a Reply