Bihar 100 unit Bijli Muft Update : बिहार राज्य में 100 यूनिट बिजली मुफ्त से संबंधित खबर तेजी से लोगों में फैल रही है। दरअसल मामला यह है कि बिहार के अंतर्गत यह खबर चल रही है कि बिहार राज्य के वित्त विभाग के द्वारा सभी परिवारों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी। यह खबर बिहार के अंतर्गत तेजी से वायरल हो रही है, जिससे कि लोग प्रभावित हो रहे हैं। लेकिन इस खबर पर वित्त विभाग के द्वारा क्या कहा गया है? यह जानना बहुत ही आवश्यक है। इसीलिए इस लेख में हम आपको बिहार 100 यूनिट बिजली मुफ्त से संबंधित अपडेट देने वाले हैं।
बिहार 100 यूनिट बिजली मुफ्त पर वित्त विभाग का ट्वीट
सोशल मीडिया पर वायरल बिहार 100 यूनिट बिजली मुफ्त खबर का खंडन करते हुए बिहार वित्त विभाग के द्वारा सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी गई है, कि वित्त विभाग के द्वारा ऐसे किसी भी निर्णय को मंजूरी नहीं दी गई है जिससे कि 100 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान की जाए। यह केवल एक भ्रामक खबर है। इस प्रकार की खबरों का वित्त विभाग के द्वारा पूरी तरह से खंडन किया जाता है। इसी के साथ इस खबर से संबंधित सही सूचना लोगों के पास प्रसारित करें।
विधानसभा चुनाव से पहले मिल सकती है मंजूरी
हालांकि बिहार में 100 यूनिट बिजली मुक्त से संबंधित मंजूरी विधानसभा चुनाव से पहले देखने को मिल सकती है। दरअसल इससे संबंधित कैबिनेट बैठक में बातचीत चल रही है कि बिहार के अंतर्गत 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। परंतु अभी तक सरकार के द्वारा इस पर कोई भी निर्णय नहीं सुनाया गया है, इसीलिए अभी इस सूचना की पुष्टि करना संभव नहीं है। लेकिन दिल्ली सरकार के द्वारा बिहार के अंतर्गत 100 यूनिट बिजली मुफ्त से संबंधित खबर जल्द सुनने को मिल सकती है।
बिहार सरकार ने अन्य योजनाओं को दिखाई हरी झंडी
बिहार सरकार के द्वारा बिजली मुफ्त के अलावा अन्य बहुत सी योजनाओं को विधानसभा चुनाव से पहले हरी झंडी दिखाई गई है। दरअसल जल्द ही बिहार के अंतर्गत लगातार चार-पांच योजनाएं संचालित की जाने वाली है, जो की विद्यार्थी एवं महिला के साथ-साथ सामान्य पुरुषों के लिए भी बहुत ही लाभदायक होने वाली हैं। इन योजनाओं के माध्यम से सरकार राज्य के निम्न वर्गीय लोगों को आर्थिक लाभ प्रदान करना चाहती है, जिससे कि वह आर्थिक रूप से सक्षम और समर्थ हो सकें।