PM Dhan Dhanya Yojana : देश भर के सभी किसानों को किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित 20वीं किस्त बैंक अकाउंट में आने का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा कैबिनेट बैठक के पश्चात लगभग 1.7 करोड़ किसानों के लिए बहुत बड़ी योजना का ऐलान कर दिया गया है। इस योजना के माध्यम से किसानों को लगभग 24000 करोड रुपए का लाभ मिलने वाला है। दरअसल केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को संचालित करने के लिए 24,000 करोड रुपए का बजट बनाया है, जिसका लाभ सीधे किसानों को प्रदान किया जाएगा।
किसानों के लिए कौन सी योजना हुई शुरू?
केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए बहुत सी लाभकारी योजना चलाई जाती हैं, जिसमें से एक पीएम किसान धन-धान्य योजना भी है। इस योजना का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 के बजट में किया था। अब इसको पूरी तरह से कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इस योजना के अंतर्गत सरकार लगभग 1.7 करोड़ किसानों को फसल उत्पादकता में सहायता प्रदान करेगी और इन किसानों को खेती करने से संबंधित सभी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी। जिससे कि किसानों की फसल उत्पादकता में बढ़ोतरी हो और वह आर्थिक रूप से समर्थ हो सकें।
24000 करोड़ रुपए का बजट किया जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार के द्वारा पीएम धन-धान्य योजना का संचालन करने के लिए 24,000 करोड रुपए का बजट पास किया गया है। जिसके माध्यम से इस योजना का संचालन करने में किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या ना हो। दरअसल सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत किसानों को सभी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी, जिससे कि वह आधुनिक खेती करने में सफल हो सकें। इससे किसान खेती में बढ़ोतरी करेगा और फसल उत्पादकता में भी वृद्धि होगी।
किन किसानों को पीएम धन धान्य योजना के लिए चुना जाएगा?
दरअसल इस योजना का लाभ ऐसे जिलों के किसानों को मिलेगा, जहां फसल की उत्पादकता कम है। इसीलिए केंद्र सरकार के द्वारा ऐसे लगभग 1.7 करोड़ किसानों को चयनित किया गया है, जिनको सरकार के द्वारा पीएम धन-धान्य योजना का लाभ दिया जाएगा। जिससे कि कम फसल उत्पादकता होने वाले खेतों में आधुनिक तरीके से खेती की जाएगी। इससे फसल उत्पादकता में बढ़ोतरी होगी और जो किसान कम फसल उत्पादन कर रहे थे, वह अधिक उत्पादन के माध्यम से आर्थिक रूप से वृद्धि कर सकेंगे।
20वीं किस्त से पहले किसानों को मिला तोहफा
दरअसल केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को 20वीं किसान सम्मान निधि से पहले पीएम धन-धान्य योजना का तोहफा दे दिया गया है। हालांकि लाभार्थी किसानों के खातों में जल्द ही 20वीं किस्त आने वाली है, जिसके माध्यम से किसानों को ₹2000 का लाभ प्राप्त होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार के द्वारा 18 जुलाई 2025 को 20वीं किस्त किसानों के खातों में भेज दी जाएगी।