PM Internship Scheme : भारतीय केंद्र सरकार के द्वारा युवाओं के लिए पीएम इंटर्नशिप योजना शुरू की गई है, जिसका पहला चरण शुरू हो गया है। जिसके अंतर्गत लगभग 2.5 लाख युवाओं को योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत 10वीं पास से लेकर स्नातक तक के उम्मीदवारों को सरकार इंटर्नशिप का लाभ भी दे रही है। इसके लिए देश की प्रतिष्ठित 500 कंपनियां चयनित की गई हैं, जो की युवाओं को इंटर्नशिप का मौका दे रही हैं।
पीएम इंटर्नशिप योजना से 10वीं पास को मिलेगा लाभ
पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत देश भर की 500 कंपनियां चयनित की गई हैं, जो की निम्न शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं को इंटर्नशिप का लाभ दे रही हैं। जिससे कि युवाओं को व्यवसाय क्षेत्र से संबंधित अनुभव हो सके, इससे युवा उम्मीदवार करियर संबंधित नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इसी के साथ आपको बता दें इस इंटर्नशिप के दौरान सरकार के द्वारा युवाओं को ₹5000 प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे, जिसमें से 45,00 रुपए भारत सरकार एवं ₹500 इंटर्नशिप संबंधित कंपनी प्रदान करेगी। सरकार ने युवाओं के लिए इंटर्नशिप की समय सीमा एक वर्ष निर्धारित की है।
पीएम इंटर्नशिप योजना हेतु पात्रता
भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए युवा उम्मीदवार के पास न्यूनतम 10वीं पास शैक्षिक पात्रता होनी चाहिए। इसी के साथ इसके अंतर्गत स्नातक डिग्री तक की उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इसी के साथ उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम होनी चाहिए एवं उम्मीदवार किसी भी स्थाई नौकरी से संबंधित नहीं होना चाहिए। इस इंटर्नशिप योजना के लिए आयु सीमा 21 से 24 वर्ष सुनिश्चित की गई है।
पीएम इंटर्नशिप योजना में कैसे चयन होगा?
किसी भी युवा उम्मीद का पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत चयन उसकी स्किल और शैक्षिक प्रमाणिकता के आधार पर किया जाएगा। दरअसल इसके लिए युवाओं को पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा, जिसके आधार पर कंपनियों द्वारा उम्मीदवार को कंपनी के लिए शार्ट लिस्ट किया जाएगा।
पीएम इंटर्नशिप योजना हेतु आवेदन कैसे करें?
भारत सरकार के द्वारा पीएम इंटर्नशिप योजना से संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट लांच की गई है् इस वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के अंतर्गत सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन एवं उसके बाद आवेदन करना होगा। जिसमें युवा उम्मीदवार को स्वयं से संबंधित जानकारी दर्ज करने होगी, साथ ही ऑनलाइन दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट करना होगा।