Scholarship Scheme 2025 : जो भी छात्र-छात्राएं विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए उज्बेकिस्तान सरकार के द्वारा सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। दरअसल उज्बेकिस्तान सरकार भारतीय छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए 43,000 रूपए प्रति माह की स्कॉलरशिप प्रदान कर रही है। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उज्बेकिस्तान सरकार के द्वारा यह छात्रवृत्ति सांस्कृतिक एवं पर्यटन संबंधित कोर्सेस करने के लिए प्रदान की जा रही है। इससे संबंधित आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, साथ ही अंतिम तिथि 1 अगस्त 2025 सुनिश्चित की गई।
स्कालरशिप योजना क्या है ?
जो भी छात्र विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, वह अपने इस सपने को आसानी से साकार कर सकते हैं। इसके लिए उज़्बेकिस्तान सरकार के द्वारा सिल्क रोड इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी आफ टूरिज्म एवं कल्चर हेरिटेज से संबंधित स्कॉलरशिप योजना को संचालित किया जा रहा है। इसके द्वारा सरकार सांस्कृति और टूरिज्म का प्रचार प्रसार कर रही है, जिसके लिए सरकार भारतीय लोगों को स्कॉलरशिप देती है। जिससे कि अधिक से अधिक लोग उज़्बेकिस्तान जाकर शिक्षा प्राप्त कर सकें। हालांकि सरकार टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, आर्कियोलॉजी, म्यूजियम स्टडी, रेस्टोरेंट एंड मैनेजमेंट जैसे अन्य कोर्सेस के लिए भी प्रोत्साहित कर रही है।
स्काॅलरशिप योजना के द्वारा लाभ क्या मिलेगा?
इस स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से उज़्बेकिस्तान सरकार छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रतिमाह 43,000 रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान करेंगी। इसी के साथ रहने के लिए सरकार के द्वारा 8,500 रुपए दिए जाएंगे, जो की आवास भत्ता के तौर पर प्राप्त होंगे। इसके अलावा उज़्बेकिस्तान सरकार के द्वारा ही भारत से उज़्बेकिस्तान एवं उज़्बेकिस्तान से भारत का फ्री टिकट कराया जाएगा। साथ ही उज़्बेकिस्तान के सांस्कृतिक क्षेत्र में घूमने के लिए सरकार के द्वारा 8,500 रूपए वर्ष में दो बार दिए जाएंगे।
स्कालरशिप योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
स्कॉलरशिप योजना का लाभ प्राप्त करने की लिए अभ्यार्थी के पास पासपोर्ट होना चाहिए, साथ ही अभ्यर्थी की स्नातक डिग्री पूर्ण हो गई हो। क्योंकि उज़्बेकिस्तान सरकार के द्वारा मास्टर डिग्री के लिए योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसी के साथ अभ्यार्थी का IELTS क्लियर होना चाहिए, इसके अतिरिक्त सभी आवश्यक दस्तावेज सही हों।
स्कालरशिप योजना के लिए कैसे आवेदन करें?
उज़्बेकिस्तान सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली स्कॉलरशिप योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को सर्वप्रथम यूनिवर्सिटी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन संबंधित लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करके उम्मीदवार को सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करना है। इसके पश्चात रजिस्ट्रेशन संख्या के माध्यम से आवेदन फार्म को लॉगिन कर लेना है। जिसमें पूछीं गई जानकारी दर्ज करके आवश्यकता दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट कर दें।