UP Free Computer Training: उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है, अब आपको ओ लेवल और सीसीसी प्रशिक्षणकी ट्रेनिंग फ्री में मिल सकती है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत जितने भी तमाम युवा जो अन्य पिछड़ा वर्ग यानी कि ओबीसी कैटेगरी के हैं वह अब मुफ्त में कंप्यूटर ट्रेनिंग का फायदा उठा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओबीसी कैटेगरी के युवाओं को ओ लेवल और सीसीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने का बहुत ही सुनहरा अवसर सामने आया है।
रिपोर्ट के मुताबिक यह भी पता चला है कि वर्तमान वर्ष इस योजना के लिए योगी सरकार ने तकरीबन 35 करोड रुपए बजट स्वीकृत किया है, जो कि छात्रों को ट्रेनिंग देने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। अगर आप इस कोर्स के लिए योग्य और इच्छुक हैं तो आप इसके आधिकारिक वेबसाइट (obccomputertraining.upsdc.gov.in) पर जाकर 14 जुलाई से पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
यूपी फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग का सुनहरा मौका
आपको बता दें कि जितने भी अन्य पिछड़ा वर्ग यानी कि ओबीसी कैटेगरी के युवा है उनको तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। बात करें इस ट्रेनिंग की तो सरकार ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तकरीबन 299 संस्थानों पर प्रशिक्षण देने का केंद्र बनाने वाली है। जिसमे से 52 संस्थानों पर ओ लेवल की ट्रेनिंग दी जाएगी और 43 संस्थानों पर सीसीसी कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं पर 204 ऐसे ऐसे संस्थान है जहां पर आपको दोनों प्रशिक्षण का ट्रेनिंग मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला है की प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं (ट्रेनिंग सेंटर) का चयन निदेशक स्तर पर बनी एक समिति द्वारा किया जाता है। यानी राज्य स्तर पर अधिकारी यह तय करेंगे कि कौन सी संस्था को ट्रेनिंग देने की अनुमति दी जाए। आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस ट्रेनिंग के लिए छात्रों का चयन जनपद (ज़िला) स्तर पर जिलाधिकारी (DM) की अध्यक्षता में बनी समिति द्वारा किया जाएगा। यानी हर जिले में DM और अन्य अधिकारी तय करेंगे कि कौन-कौन छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग के लिए पात्रता मानदंड
आपको बता दें की इस फ्री ट्रेनिंग के लिए हर कोई आवेदन नहीं कर सकता है। इसके लिए वही आवेदन कर सकतें हैं जो बेरोजगार युवक-युवतियां जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) पास कर ली हो। इसके अलावा केवल उन्ही छात्रों को मौका दिया जायेगा जिनके माता-पिता की सालाना इनकम तक़रीबन ₹1,00,000 या उससे कम है।
बात करें कोर्स की अवधि, सहायता राशि और भुगतान प्रक्रिया की तो ओ लेवल कोर्स के लिए एक साल की अवधि लगती है जिसके लिए छात्रों को 15,000 रुपए तक की सहायता राशि दी जाती है। सीसीसी कोर्स की बात करें तो इसके लिए 3 महीने की अवधि होती है। जिसमें छात्रों को 3,500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।