UP Pre Primary ECCE Teacher Good News : उत्तर प्रदेश के अंतर्गत शिक्षक संबंधित नई भर्ती निकाल दी गई है, जिसके दूसरे चरण के अंतर्गत लगभग 20,000 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। दरअसल सरकार के द्वारा सरकारी स्कूलों का विलय किया गया है, जिसके मुताबिक 10,827 स्कूलों को बंद किया गया है। इन बंद किए गए स्कूलों की बिल्डिंग में आंगनवाड़ी से संबंधित बाल वाटिका स्कूलों का संचालन किया जाएगा, जिसके अंतर्गत 3 साल से लेकर 6 साल के बच्चे शिक्षा अध्ययन करेंगे। इन बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार के द्वारा नए शिक्षकों का चयन किया जाएगा, जोकि बच्चों को बाल वाटिका के अंतर्गत पढ़ाएंगे।
बाल वाटिका के अंतर्गत 20,000 शिक्षकों की भर्ती
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बाल वाटिका के स्कूलों को तेजी से खोला जा रहा है, जिससे कि बच्चों की नींव मजबूत बनाने का काम किया जा सके। इसके लिए सरकार के द्वारा बाल वाटिका में आंगनबाड़ी से संबंधित सहायिका एवं अन्य सहयोगी बच्चों की देखभाल एवं शिक्षा प्रदान करेंगे। लेकिन बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सरकार के द्वारा नए एजुकेटरों की नियुक्ति भी की जा रही है, इसके लिए 20,000 शिक्षकों का चयन किया जाएगा। जो की बाल वाटिका स्कूलों में शिक्षा प्रदान करेंगे। इस भर्ती से संबंधित सरकार के द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, साथ ही बाल वाटिका स्कूलों को बंद हुए सरकारी स्कूलों के अंतर्गत खोला जा रहा है। इन स्कूलों के अंतर्गत नए चयनित एजुकेटरों को 3 वर्ष से लेकर 6 वर्ष के बच्चों को शिक्षा प्रदान करनी होगी।
ग्रह विज्ञान से स्नातक करने वाले उम्मीदवार करें अप्लाई
यूपी सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा निकाली गई इस भर्ती के अंतर्गत गृह विज्ञान से स्नातक करने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही इस भर्ती के लिए पुरुष एवं महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों के पास शिक्षा संबंधी सर्टिफिकेट है, उनको भर्ती के अंतर्गत वरीयता मिलेगी।
10,313 रुपए मिलेगा मासिक वेतन
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कराई जाने वाली ईसीसीई भर्ती के अंतर्गत चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सरकार के द्वारा 10,313 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। हालांकि इन शिक्षकों को सरकार के द्वारा संविदा पर भर्ती किया जा रहा है, इसकी समय सीमा अभी तक निर्धारित नहीं की गई है।