UP Rojgar Alert : उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जुलाई महीने में अलग-अलग जिलों के अंतर्गत रोजगार मेले खा आयोजन किया जा रहा है। जिससे कि प्रत्येक जिले के युवाओं को रोजगार दिया जा सके, दरअसल इस रोजगार मेले के आयोजन का उद्देश्य बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। जिससे कि वह रोजगार हासिल कर सके और सुविधाजनक जीवन यापन करें। इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लगभग 3200 कंडक्टर पद पर महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा लखनऊ के अंतर्गत लगभग 3,000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य बनाया गया है। इस प्रकार अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग पदों पर हजारों की संख्या में रोजगार अवसर प्रदान किए जाएंगे।
32,00 महिला बनेगी कंडक्टर एवं लखनऊ में भी रोजगार अवसर
दरअसल रिपोर्ट के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक लगभग उत्तर प्रदेश के 14 जिलों को चयनित किया गया है, जिसके अंतर्गत महिलाओं को लगभग 3200 पदों पर कंडक्टर नौकरी प्रदान की जाएगी। यह महिला वर्ग के लिए बहुत ही लाभ का विषय है। इसी के साथ-साथ 14 जुलाई 2025 को लखनऊ के अलीगंज में आयोजित होने वाले रोजगार मेले के अंतर्गत भी 3000 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। जिसके अंतर्गत लगभग 28 कंपनियां शामिल हो रही हैं, जो की प्रतिष्ठित कंपनियां हैं।
निम्न से लेकर उच्च स्तर तक के शिक्षित युवाओं के लिए नौकरी अवसर
उत्तर प्रदेश में कराए जाने वाले रोजगार मेले के अंतर्गत निम्न शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक के बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्रदान की जाएगी। दरअसल इस योजना के अंतर्गत कक्षा 8 से लेकर अधिकतम उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं को भी नौकरी आवंटित होगी, जिसके अंतर्गत टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हीरो कार्पस जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा अन्य जिलों के अंतर्गत लगभग 128 कंपनियां रोजगार मेले के अंतर्गत युवाओं को रोजगार देंगी।
रोजगार मेले की नौकरी में कितना वेतन मिलेगा?
उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जुलाई महीने में होने वाले रोजगार महोत्सव के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को मिलने वाली नौकरी युवाओं की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर दी जाएगी। इसका मतलब यह है कि इस रोजगार मेले में युवाओं को नौकरी कौशल दक्षता के मुताबिक सैलरी मिलेगी। लेकिन रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इस रोजगार मेले के अंतर्गत 5000 से लेकर ₹35000 रुपए तक वेतन वाली नौकरी दी जाएगी। इसीलिए बेरोजगारी से जुड़े युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है, जिससे कि वह अपनी शैक्षिक प्रमाणिकता के आधार पर अच्छी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
रोजगार मेले से कैसे नौकरी पाएं?
रोजगार मेला के माध्यम से नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार को रोजगार मेले के आयोजित होने वाले दिन पर समय अनुसार पहुंचना होगा। जिसमें उम्मीदवार को शैक्षणिक से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज ले जाने होंगे, इसके अलावा आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज होने आवश्यक हैं।