UP Teacher Bharti Notification : उत्तर प्रदेश के युवा बहुत लंबे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, इस इंतजार को खत्म करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बाल वाटिका के लिए 8800 पदों पर शिक्षक भर्ती की हरी झंडी दिखा दी है। दरअसल इस भर्ती को जल्द से जल्द कराने का ऐलान भी कर दिया गया है। इसीलिए भर्ती से संबंधित आवेदन प्रक्रिया 27 जून 2025 से शुरू कर दी गई है, जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। इसीलिए जो भी युवा उम्मीदवार उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह ईसीसीई एजुकेटर पद पर आवेदन कर सकते हैं।
किस कक्षा के अभ्यार्थियों को पढ़ाने का अवसर मिलेगा ?
बाल वाटिका के अंतर्गत नियुक्त होने वाले शिक्षकों को ईसीसीई शिक्षक के नाम से संबोधित किया जाएगा, जो की 3 साल से लेकर 6 साल के बच्चों की देखभाल करने एवं प्रशिक्षित करने में अपनी भूमिका निभाएंगे। दरअसल सरकार के द्वारा पहले 3 साल से 6 साल के बच्चों के लिए आंगनवाड़ी से संबंधित कार्यकर्ताओं को देखभाल एवं शिक्षित करने के लिए चयनित किया गया था। परंतु शिक्षक की जरूरत समझते हुए सरकार के द्वारा ईसीसीई एजुकेटर की भर्ती भी कराई जा रही है।
बाल वाटिका शिक्षक भर्ती के लिए क्या पात्रता आवश्यक है?
बाल वाटिका के 8800 पदों पर नियुक्ति पाने के लिए उम्मीदवार ने भारत सरकार के मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से गृह विज्ञान से स्नातक किया होना चाहिए। जिसमें कम से कम 50% पासिंग अंक होना आवश्यक है। इसके अलावा नर्सरी टीचर एजुकेशन से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र हो, तो उम्मीदवार ईसीसीई शिक्षक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के द्वारा ईसीसीई एजुकेटर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर के 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
ईसीसीई शिक्षक को कितना वेतन मिलेगा?
यूपी ईसीसीई शिक्षक भर्ती के माध्यम से चयनित होने वाले शिक्षकों को सरकार की ओर से लगभग 15,000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। जिसमें मासिक मानदेय एवं कर्मचारी भविष्य निधि शामिल होगी, इसी के साथ अन्य लाभ भी शिक्षक को प्राप्त होंगे। जो उम्मीदवार लंबे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह नौकरी बहुत ही अच्छा अवसर है।
बाल वाटिका शिक्षक भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज
बाल वाटिका के लिए ईसीसीई शिक्षक पद पर भर्ती पाने के लिए आवेदन करना होगा, जिसके लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
- 10th,12th एवं स्नातक की मार्कशीट
- नर्सरी टीचर ट्रेनिंग डिप्लोमा
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- हस्ताक्षर
- फोटो
यूपी शिक्षक भर्ती संबंधित आवेदन कैसे करें?
उत्तर प्रदेश ईसीसीई शिक्षक भर्ती के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं –
- यूपी ईसीसीई शिक्षक पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को राज्य सरकार के सेवायोजन पोर्टल पर जाना होगा।
- इस पोर्टल पर ईसीसीई शिक्षक भर्ती से संबंधित रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा, जिसको दबा दें।
- जिससे रजिस्ट्रेशन संबंधित पेज खुल जाएगा, जिसमें उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन संबंधित जानकारी दर्ज करके सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर देना है।
- इसके पश्चात रजिस्ट्रेशन संबंधित आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा आवेदन फार्म को लॉगिन कर लें।
- इस आवेदन फार्म में उम्मीदवार को ईसीसीई शिक्षक भर्ती से संबंधित मांगी गई समस्त जानकारी दर्ज करनी है एवं आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर देना है।
- जिसके पश्चात सबमिट करने पर उम्मीदवार का शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।