UP ECCE Educator Notification 2025 : उत्तर प्रदेश में को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में सरकार की तरफ से संविदा के आधार पर ईसीसीई एजुकेटर की नियुक्ति की जा रही है। ECCE एजुकेटर की नियुक्ति इन आंगनवाड़ी केदो में बाल्यावस्था की देखभाल और शिक्षा के लिए की जा रही है , इसके लिए अलग-अलग जिलों में नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया गया है। उत्तर प्रदेश में ईसीसी एजुकेटर को आउटसोर्स के माध्यम से अलग-अलग एजेंसी के द्वारा सिलेक्ट किया जाएगा , वर्तमान में उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में नोटिफिकेशन जारी हो गया है। अगर आप इन जिलों से आते हैं तो इसके लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में ECCE एजुकेटर को 11 महीने के लिए आउटसोर्स के जरिए रखा जाएगा इन कर्मचारियों को 10313 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।
उत्तर प्रदेश में आउटसोर्स के जरिए अलग-अलग जनपदों में ईसीसीई एजुकेटर का नोटिफिकेशन सेवायोजन पोर्टल https://sewayojan.up.nic.in पर जारी किया जाता है , इसी पोर्टल के माध्यम से अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आईए जानते हैं कहां-कहां पर जारी हुआ है नोटिफिकेशन और क्या है आवेदन करने की पात्रता ?
ECCE Educator Notification Out : यूपी के इन तीन जिलों में जारी हुआ नोटिफिकेशन
उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल पर यूपी के तीन जिलों से ECCE Educator के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
जिला | ECCE एजुकेटरों की संख्या | आवेदन की अंतिम तिथि |
---|---|---|
शाहजहांपुर | 168 | 19 जुलाई |
मऊ | 121 | 17 जुलाई |
प्रतापगढ़ | 219 | 19 जुलाई |
यहां पढ़ें, कौन कौन लोग कर सकते हैं ECCE एजुकेटर के लिए आवेदन
- ऐसे अभ्यर्थी जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री, जिसमें न्यूनतम 50% अंक हों और गृह विज्ञान (Home Science) एक मुख्य विषय रहा हो।
- आरक्षित वर्ग को न्यूनतम अंकों में 5% की छूट दी जाएगी।
- या नर्सरी टीचर एजुकेशन (NTE) या NTT (Nursery Teacher Training) का प्रमाण पत्र हो।
- या CT (नर्सरी) का प्रमाण पत्र हो।
- या DPSE (Diploma in Preschool Education) दो साल का डिप्लोमा हो।
21 से 40 साल के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन , आयु में छूट भी है
ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच है हुए इसके लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। सरकार के नए नियमों के अनुसार आरक्षण का पालन आउटसोर्स की भर्तियों में किया जाएगा , इसलिए आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियम के अनुसार आयु में छूट भी मिलेगी।
10313 रुपए मासिक मानदेय के साथ मिलेगा EPF , ESI और अन्य भत्ते
यूपी ECCE एजुकेटर को हर महीने 10313 मानदेय दिया जाएगा , इसके अलावा 13% ईपीएफ 1341 रुपये, 3.25% ESI 335 रुपये , सर्विस चार्ज 397 रुपए और जीएसटी (18%) 229 रुपये , कुल मिलाकर 14600 महीने मिलेंगे।
जानिए कहा से और कैसे करें आवेदन ?
- उत्तर प्रदेश ECCE एजुकेटर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर जाएं।
- अब सेवायोजन पोर्टल पर जाकर रजिस्टर करें।
- अपना नाम पता मोबाइल नंबर आधार नंबर डालकर प्रोफाइल तैयार करें।
- अब इसके बाद प्राइवेट व आउटसोर्सिंग पर क्लिक करें।
- अब ECCE एजुकेटर नोटिफिकेशन दिख जाएगा , ” आवेदन करें ” पर क्लिक कर आवेदन फार्म भरे।
Leave a Reply