यूपी में 20000 युवाओं को मिलेगा रोजगार , इस क्षेत्र में होंगे बड़े निवेश , जानिए क्या है यूपी सरकार का प्लान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Employment News : यूपी के 20000 युवाओं को मिलेगा रोजगार , यूपी सरकार बना रही नया प्लान आइए जानते हैं क्या है ? पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से ग्रीन हाइड्रोजन की तरफ देख जा रहा है , इसी क्षेत्र में जापान प्रदेश सरकार की मदद करेगा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी की अगुवाई में प्रदेश सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल इस महीने के अंत तक जापान जाने की तैयारी में है। इनके द्वारा वहां पर ना ही केवल उत्पादन टेक्नोलॉजी का अध्ययन किया जाएगा बल्कि वहां इस क्षेत्र में सक्रिय कंपनियों की यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित भी किया जाएगा। यूपी में बड़ी-बड़ी कंपनियों के निवेश से रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन के लिए 17 कंपनियों ने राज्य सरकार को दिया प्रस्ताव

ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन के लिए 17 कंपनियों ने राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया है , इसे तकरीबन 1.15 लाख करोड रुपए का निवेश आएगा। ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन और इसके उपयोग को अधिक प्रदूषण वाले उद्योगों में किया जाएगा , जिसमें फर्टिलाइजर रिफाइनरी और ऊर्जा जैसे सेक्टर शामिल है।

उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक शुरुआत में राज्य में नाइट्रोजन उर्वरकों और रिफाइनरी उद्योग में ग्रीन हाइड्रोजन का इस्तेमाल किया जाएगा। सरकार की तरफ से ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन को वर्ष 2029 तक 1 मिलियन मेट्रिक टन करने का लक्ष्य रखा गया है।

यूपी में 20000 युवाओं को मिलेगा रोजगार

ग्रीन हाइड्रोजन के सेक्टर में निवेश से लगभग 20000 युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे , ग्रीन हाइड्रोजन के सेक्टर में विस्तार करने के लिए प्रदेश सरकार हाइड्रोजन पॉलिसी में बदलाव पर विचार कर रही है। देश और विदेश की कई कंपनियों ने यूपी में निवेश की इच्छा जताई है , मसलन यूनाइटेड किंगडम की ट्राफलगर स्कॉयर कैपिटल कैपिटल लखनऊ के पास 10000 टन प्रति वर्ष ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन के लिए संयंत्र लगाएगी।

उत्तर प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र इन शहरों में

  • यूनाइटेड किंगडम की ट्राफलगर स्कॉयर कैपिटल लखनऊ के पास 10000 टन प्रति वर्ष ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन के लिए संयंत्र लगाएगी।
  • वेलस्पन ग्रुप बुलंदशहर में 40 हजार करोड़ रुपये निवेश करके ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया संयंत्र लगाएगा।
  • हाइजेनको ग्रीन एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड प्रयागराज में 16,000 करोड़ रुपये के निवेश से 0.2 मिलियन टन उत्पादन क्षमता का ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट लगाएगा।

ग्रीन हाइड्रोजन के सेक्टर में निवेश से लगभग 20000 युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon