UP Outsourcing Bharti 2025 : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षित युवा उम्मीदवारों के लिए संविदा से संबंधित भर्ती निकाली गई है। दरअसल उम्मीदवार लंबे समय से संविदा भर्ती का इंतजार कर रहे थे, जिसको देखते हुए सरकार के द्वारा संविदा भर्ती का ऐलान कर दिया गया है। यह संविदा भर्ती ग्रुप डी एवं ग्रुप सी के पदों पर कराई जाएगी। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी सरकार के द्वारा संविदा भर्ती अलग-अलग विभागों एवं कार्यालय के अंतर्गत निकाली गई है। इसीलिए युवाओं के पास सुनहरा अवसर है, जिससे कि वह अपने इच्छुक कार्यालय में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
यूपी में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर निकली भर्ती
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संविदा भर्ती से संबंधित प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, दरअसल यह भर्ती लगभग 1000 से अधिक पदों पर कराई जाएगी। जो की उत्तर प्रदेश के अलग-अलग सरकारी विभाग एवं कार्यालयों के अंतर्गत निकाली गई है। यह संविदा भर्ती अकाउंटेंट विभाग के अंतर्गत क्लर्कस अस्सिटेंट अकाउंटेंट एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कराई जाएगी। इसी के साथ शिक्षा के क्षेत्र में एजुकेटर, परिवहन विभाग जैसे पदों पर भी होने वाली है। इसके अलावा मैनेजर, चपरासी, चौकीदार, सफाई कर्मचारी जैसे चतुर्थ श्रेणी के बहुत से पद शामिल हैं।
यूपी आउटसोर्सिंग पद पर कौन आवेदन कर सकता है?
उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आउटसोर्सिंग पदों पर निकाली गई भर्ती के पदों पर उम्मीदार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। दरअसल यह भर्ती आठवीं पास, दसवीं एवं 12वीं पास तथा स्नातक एवं पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के उम्मीदवारों के लिए निकाली गई है। हालांकि इन पदों पर उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ आउटसोर्सिंग पदों पर आवेदन करने के लिए यूपी सरकार के द्वारा 18 से 40 वर्ष उम्र निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार उम्मीदवार भर्ती के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
यूपी आउटसोर्सिंग पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,000 रुपए तक वेतन
उत्तर प्रदेश संविदा पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सरकार के द्वारा उच्चतम वेतन दिया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारियों को सरकार के द्वारा लगभग 14,000 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक का मासिक वेतन मिलेगा। इसीलिए यूपी संविदा भर्ती शिक्षित उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छा अवसर है, जिससे कि वह आसानी से चतुर्थ एवं तृतीय श्रेणी के पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
यूपी आउटसोर्सिंग भर्ती में कैसे आवेदन करें?
उत्तर प्रदेश आउटसोर्सिंग भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को यूपी सरकार के सेवायोजन पोर्टल पर जाना होगा। इस पोर्टल पर आउटसोर्सिंग भर्ती से संबंधित लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक कर देने पर आवेदन फार्म खुल जाएगा। इस आवेदन फार्म में उम्मीदवार को अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार जानकारी दर्ज करनी है, इसके पश्चात आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट कर दें।
Leave a Reply