UP School Holiday Update : उत्तर प्रदेश के अंतर्गत सावन का महीना शुरू होते ही कावड़ यात्रा निकलनी शुरू हो गई है, जिसके चलते यूपी सरकार ने यूपी के कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। जिससे की कांवड़ यात्रियों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को अच्छा बनाया जा सके। दरअसल इस समय स्कूल एवं कॉलेज की छुट्टी होने के कारण बच्चों का निकलना मुश्किल हो जाता है, साथ ही ट्रॉफिक भी बहुत होने लगता है, जिसको संभालना मुश्किल होता है। इसीलिए सरकार के द्वारा बहुत से जिलों के अंतर्गत छुट्टी का ऐलान कर दिया है, जोकि बच्चों के लिए एक बड़ी खबर है।
यूपी के स्कूलों में क्यों हुई छुट्टी?
दरअसल उत्तर प्रदेश के अंतर्गत सावन के महीने में कावड़ यात्रा निकालते हैं, जिससे कि शहरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। साथ ही इस मौके पर साधारण तौर जाम लगने लगती है, इसको कम करने के लिए सरकार के द्वारा स्कूल एवं कॉलेजों को बंद किया गया है। जिससे कि यातायात ट्रैफिक व्यवस्था को कम किया जा सके और कावंड यात्रियों को सुविधा प्रदान की जा सके। जिससे कांवड़ यात्री अपनी यात्रा आसानी से पूर्ण कर सकें। इसीलिए सरकार के द्वारा कुछ जिलों के अंतर्गत सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट स्कूल एवं कॉलेज को भी बंद करने के सख्त आदेश किए गए हैं।
यूपी के किन जिलों में होगी छुट्टी?
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा ट्रैफिक संबंधित व्यवस्था सुरक्षित बनाने के लिए यूपी के अंतर्गत सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल तथा कॉलेजों को 16 जुलाई से लेकर 23 जुलाई 2025 तक बंद करने का आदेश दिया गया है। इसी के साथ मुजफ्फरनगर के अंतर्गत भी डीएम उमेश मिश्रा जी के द्वारा सरकारी एवं निजी स्कूलों को 16 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा गाजियाबाद में 17 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे। वहीं हरिद्वार से गोला आने वाले कावड़ियों के लिए बरेली के अंतर्गत दिल्ली बदायूं रोड पर 5 किलोमीटर के अंतर्गत सभी स्कूलों सावन के प्रत्येक सोमवार बंद करने का आदेश दिया गया है। उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं में भी प्राथमिक विद्यालय जो की एक से लेकर आठवीं तक शिक्षा प्रदान करते हैं, सावन के प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार बंद रहेंगे।
कांवड़ यात्रियों को मिलेगी ट्राफिक व्यवस्था से राहत
सरकार के द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था से संबंधित संपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे कि कांवड़ यात्रियों को सुविधा प्राप्त हो सके। इसीलिए सरकार के द्वारा स्कूल एवं कॉलेज बंद करने से संबंधित निर्णय लिया गया है। इससे काफी हद तक ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा सकेगा। और कावड़ यात्रियों की कांवड़ यात्रा सफल हो सकेगी।
Leave a Reply