UPPSC Good News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने LT ग्रेड और प्रवक्ता नियुक्ति से जुड़ी बहुत बड़ा अपडेट सामने आ रहा हैजो आपको पता होना अनिवार्य है। के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश सरकार के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में लंबे समय से LT ग्रेड शिक्षक यानि की सहायक अध्यापक और प्रवक्ता यानि की Lecturer की नियुक्ति नहीं हो पा रही थी। नियुक्ति ना होने के कारण लाखों उम्मीदवार काफी चिंता कर रहे थें। नियुक्ति/भर्ती ना होने का कारण था कि प्रदेश के शिक्षा विभाग ने लोक सेवा आयोग (UPPSC) को जरूरी अधियाचन यानि की रिक्त पदों का विवरण नहीं भेजा था। आइये इस लेख के माध्यम से जानेंगे की पूरा मामला क्या है? किन पदों पर भर्ती होगी? अंत तक बने रहें।
अभी की बात करें तो ऑनलाइन रिपोर्ट्स के अनुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इन पदों के लिए अधियाचन लॉक कर दिया है, यानी अब पदों की लिस्ट और जानकारी फाइनल कर दिया गया है। आपको बता दें की माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कुल 9017 पदों के लिए अधियाचन को लॉक किया है यानी की इतने खली पदों को नए उम्मीदवारों से भरा जाएगा। न्युक्ति की डिटेल जानकारी आपको आगे मिलेगा इसलिए अंतिम तक जरूर पढ़ें।
UPPSC के किन पदों पर होगी नयुक्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार LT ग्रेड शिक्षक के लिए, जो शिक्षक B.Ed पास अभ्यर्थियों के लिए होते हैं। इन पदों की भर्ती 7 साल से लंबित थी। अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है। 15 विषयों में LT ग्रेड नयुक्ति होने वाली है। दूसरा पद है प्रवक्ता (Lecturer) इन पदों का इन्तिज़ार उम्मीदवारों को 5 साल से था। कुल 20 विषयों में प्रवक्ता पदों के लिए परीक्षा आयोजित होगी।
इस भर्ती से जुडी महत्वपूर्ण तथ्य और अपडेट
आप में से काफी लोग सोच रहे होंगे की पहले क्या दिक्कत थी? आपको बता दें की UPPSC ने शिक्षा विभाग से कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण (क्लैरिफिकेशन) मांगा था जैसे – विषयवार आरक्षण, महिला/पुरुष वर्ग के विषय आदि। अधियाचन अधूरा था, इसलिए नया विज्ञापन जारी नहीं हो सका।
अब क्या क्लियर हुआ है? शिक्षा विभाग ने आयोग की सभी आपत्तियों का समाधान कर दिया है। अब UPPSC को कोई रुकावट नहीं है, और वे जल्द ही नया विज्ञापन जारी कर सकते हैं।
इसका नोटिफिकेशन / विज्ञापन कब तक आएगा
आपको बता दें की जैसे ही सभी विषयों के अधियाचन उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग से आयोग को मिल जाते हैं, LT ग्रेड और प्रवक्ता भर्ती का विज्ञापन तुरंत जारी किया जाएगा। ऐसा होते ही लाखों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होगा और आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। नोटिफिकेशन को लेकर एक निश्चित तारीख को तय करना अभी मुश्किल है ये तो आधिकारिक अपडेट के बाद ही पता चलेगा।
अगर आपने भी किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या यूनिवर्सिटी से B.Ed किया है और उत्तर प्रदेश में सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे हैं, तो अब आपके लिए सुनहरा मौका सामने आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जल्द ही UPPSC द्वारा विज्ञापन जारी होगा। आप तैयारी जारी रखें और अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
Leave a Reply