UPSSSC PET 2025 Exam Date Release : उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित पेट परीक्षा तिथि का इंतजार करने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के द्वारा PET 2025 से संबंधित परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। इसी के साथ इस वर्ष आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों का डाटा भी जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार इस वर्ष पेट 2025 के अंतर्गत लगभग 25.32 लाख अभ्यार्थियों ने अप्लाई किया है। इसीलिए इस साल लाखों की संख्या में अभ्यार्थी पेट की परीक्षा देंगे, इस लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के द्वारा परीक्षा से संबंधित तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
पेट 2025 में लाखों अभ्यार्थियों ने किया अप्लाई
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के द्वारा पेट 2025 से संबंधित आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर दिया गया है। जिसके अनुसार इस वर्ष 25.32 लाख अभ्यार्थी पेट की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यार्थी उत्तर प्रदेश के अंतर्गत निकलने वाल ग्रुप सी से संबंधित भर्ती में आवेदन करने के लिए पात्र हो जाते हैं। इसीलिए यह उत्तर प्रदेश के सभी युवाओं के लिए बहुत ही आवश्यक है, जिससे कि वह ग्रुप सी की नौकरी हासिल कर सकेंगे।
पेट 2025 परीक्षा से संबंधित परीक्षा तिथि हुई घोषित
दरअसल PET परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के द्वारा किया जाता है। इसीलिए आयोग के द्वारा पेट 2025 परीक्षा से संबंधित परीक्षा तिथि को घोषित कर दिया गया है, जिसका सभी परीक्षार्थियों को इंतजार था। दरअसल इस वर्ष की पेट परीक्षा 6 एवं 7 सितंबर 2025 को कराई जाएगी। इसीलिए यह परीक्षा दो दिन होने वाली है, जिसके अंतर्गत चार पालियां होंगी। इस परीक्षा के लिए प्रत्येक दिन दो पालियां सुनिश्चित की गई हैं, पहली पाली का समय सुबह 10:00 a.m से लेकर 12:00 p.m एवं द्वितीय पाली का समय 3:00 p.m से लेकर 5:00 pmm तक निर्धारित किया गया है।
पेट 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड कब जारी होगा ?
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के द्वारा अभी तक पेट 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करने से संबंधित कोई भी सूचना जारी नहीं की गई है। लेकिन प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष की परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड आयोग के द्वारा परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। जिसके अंतर्गत परीक्षा तिथि एवं परीक्षा केंद्र का नाम दिया गया होगा। इस एडमिट कार्ड को अभ्यार्थी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। दरअसल बेवसाइट पर एडमिट कार्ड संबंधित लिंक पर क्लिक करके अभ्यार्थी को रोल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके पश्चात आसानी से सबमिट बटन पर क्लिक करने पर एडमिट कार्ड खुल जाएगा, इसके बाद डाउनलोड कर लें।
यूपीएसएसएससी पेट 2025 परीक्षा पैटर्न
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के द्वारा कराई जाने वाली पेट 2025 परीक्षा के अंतर्गत 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न दिए जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। इसीलिए पूरा प्रश्न पत्र 100 अंकों को होगा। इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा, इसी के साथ प्रत्येक प्रश्न के लिए नेगेटिव मार्किंग 1/4 की सुनिश्चित की गई है।
Leave a Reply