Women Work From Home Yojana : भारत सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए बहुत सी वित्तीय योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसके माध्यम से महिलाओं को आर्थिक मदद मिल सके है। इसी प्रकार की केंद्र सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए सिलाई मशीन योजना चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से महिलाएं घर पर कार्य करके रुपए कमा सकती हैं। दरअसल केन्द्र सरकार के द्वारा सिलाई मशीन योजना के माध्यम से महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण एवं मशीन खरीदने के लिए धनराशि प्रदान की जाती है। जिससे कि महिलाएं अपने क्षेत्र में सिलाई का कार्य करके अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।
सिलाई के द्वारा महिलाएं घर बैठे रुपए कमाएं
दरअसल समाज में बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं, जो घर बैठकर काम करना चाहती हैं लेकिन आर्थिक सहायता एवं आइडिया ना मिलने पर वह अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाती हैं। इसीलिए सरकार के द्वारा संचालित महिला वर्क फ्रॉम योजना के अंतर्गत महिलाओं को सिलाई संबंधित प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है, जिससे कि महिलाएं सिलाई का कार्य सीखकर स्वयं का सिलाई व्यवसाय शुरू कर सकें। इससे महिलाएं रोजाना आमदनी कर सकती हैं।
वर्क फ्रॉम होम सिलाई मशीन के लिए पात्रता
महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम सिलाई मशीन योजना हेतु आवेदन करने के लिए महिला उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष लेकर 40 वर्ष होनी चाहिए। इसी के साथ इस योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को दिया जा रहा है, जो कि किसी भी प्रकार की सरकारी या प्राइवेट नौकरी से संबंधित नहीं है और महिलाओं की आर्थिक स्थिति कमजोर है। उन्हीं को सरकार आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में सहायता प्रदान कर रही है।
वर्क फ्रॉम होम सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत महिलाओं को क्या मिलेगा?
महिलाओं को सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से लगभग 15 दिनों का मुक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के दौरान सरकार महिलाओं को आर्थिक सहायता के तौर पर प्रतिदिन ₹500 प्रदान करेंगी। इसी के साथ प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात सरकार के द्वारा सिलाई मशीन से संबंधित मशीन एवं टूल किट को खरीदने के लिए सरकार के द्वारा लगभग 7,500 रुपए दिए जाएंगे। यह धनराशि लाभार्थी महिला के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
महिला वर्क फ्रॉम होम सिलाई मशीन के लिए कहां अप्लाई करें?
महिला वर्क फ्रॉम होम सिलाई मशीन योजना के लिए महिलाओं को विश्वकर्मा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए सिलाई मशीन योजना से संबंधित लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक कर देना है। जिससे आवेदन फार्म खुल जाएगा, इस आवेदन फार्म में महिला उम्मीदवार को पूछी गई समस्त जानकारी दर्ज कर देनी है। साथ ही आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके फाइनल सबमिट कर देना है। जिससे कि वर्क फ्रॉम होम सिलाई मशीन के लिए सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा।
Leave a Reply