Youth Fellowship Program Scheme : देश की राजधानी दिल्ली के अंतर्गत युवाओं के लिए यूथ फैलोशिप प्रोग्राम स्कीम शुरू की गई है। इस स्कीम के माध्यम से दिल्ली सरकार दिल्ली के अंतर्गत स्थित सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के पर्यटन को बढ़ावा देना चाहती है और पर्यटन को सुविधाजनक बनाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार टूरिज्म एवं हेरिटेज फैलोशिप प्रोग्राम के अंतर्गत कार्य करेगी। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कीम के अंतर्गत राजधानी दिल्ली में लगभग 40 युवाओं को चयनित किया जाएगा। जोकि इस फेलोशिप प्रोग्राम का संचालन करेंगे, इसके लिए सरकार के द्वारा युवाओं को ₹50,000 मासिक प्रदान किए जाएंगे। साथ ही 1 वर्ष पश्चात युवाओं को सरकार की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
युवा फेलोशिप प्रोग्राम का लक्ष्य
दिल्ली सरकार युवा फिलोसिव प्रोग्राम के माध्यम से दिल्ली की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक इमारत एवं स्थलों के पर्यटन को सुविधाजनक बनाना चाहती है। जिसके माध्यम से पर्यटकों को पारंपरिक स्थलों पर घूमने का अवसर मिले और वह उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। इससे ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थल जीवंत हो सकेंगे, इसी के साथ इनका संरक्षण करना भी युवा फिलोसिव प्रोग्राम के अंतर्गत किया जाएगा। जिसके द्वारा इनको सुरक्षित कर पाना भी आसान होगा। इसी के साथ इनसे संबंधित कुछ इवेंटों का भी आयोजन कराया जाएगा, इसके लिए सरकार का सहयोग करने के लिए युवाओं की मदद ली जाएगी।
युवा फेलोशिप प्रोग्राम स्कीम के लिए कौन पात्र है?
दिल्ली सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली युवा फैलोशिप प्रोग्राम स्कीम के अंतर्गत संस्कृत/ इतिहास या पर्यटन जैसे विषयों से स्नातक करने वाले युवा उम्मीदवार इसके अंतर्गत अप्लाई कर सकते हैं। जिनको पर्यटन एवं सांस्कृतिक विषयों की समझ हो। इसी के साथ युवा उम्मीदवार को पर्यटन से संबंधित एवं अपने विषय क्षेत्र के अंतर्गत कम से कम 1 साल का अनुभव होना आवश्यक है। जिसके आधार पर ही सरकार द्वारा युवा उम्मीदवार को चयनित किया जाएगा, इसके अलावा हिंदी एवं इंग्लिश जैसी भाषाओं की जानकारी होना आवश्यक है। इसी के साथ इस योजना के अंतर्गत 18 से 35 वर्ष के युवाओं का चयन किया जाएगा।
युवा फेलोशिप प्रोग्राम में युवाओं का कार्य क्या है?
युवा फैलोशिप प्रोग्राम के अंतर्गत युवाओं के द्वारा पर्यटकों को ऐतिहासिक स्थलों पर घूमाने का कार्य किया जाएगा। इसी के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली के पर्यटक स्थलों का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा, दिल्ली के अंतर्गत होने वाली फिल्म शूटिंग में अनुमति जैसी सहायता में भी सहयोग कर सकेंगे। इसके अलावा पर्यटकों के लिए सूचना केंद्र का कार्यक्रम शुरू करने के लिए भी युवा फैलोशिप प्रोग्राम के माध्यम से पर्यटकों को सूचना प्रदान की जाएगी।
युवाओं का क्या लाभ मिलेगा?
युवा फैलोशिप प्रोग्राम के अंतर्गत चयनित होने वाले युवाओं को सरकार के द्वारा संचालित योजना में काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे कि युवाओं में सामाजिक एवं कार्य से संबंधित विकास होगा। इसी के साथ युवाओं को ₹50000 प्रतिमाह 1 साल तक दिया जाएगा। इसके अलावा युवाओं को युवा फेलोशिप योजना से संबंधित सर्टिफिकेट भी मिलेगा।
Leave a Reply